विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम ग्रेबेसियस ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रयोग किए जा रहे भारत के आरोग्य सेतु एप की सराहना की है। लोगों द्वारा आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल करने को महानिदेशक ने सही बताते हुए कहा कि इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य विभागों को कोरोना के संभावित क्लस्टर्स के बारे में पूर्नानुमान लगाने में मदद की और इसी क्रम में जांच का दायरा भी बढ़ा। ग्रेबेसियस ने कहा कि इसकी मदद से स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना क्लस्टर का पता लगाने और कोरोना टेस्टिंग करने में बड़ी मदद मिल रही है।
डब्ल्यूएचओ प्रमुख गेब्रियेसस ने कहा, ‘भारत में आरोग्य सेतु ऐप को 1 करोड़ पचास लाख लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है। इसकी मदद से शहर के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभागों को उन क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिल रही है, जहां कोरोना के क्लस्टर होने की संभावना है। इसके अलावा आरोग्य सेतु एप से एक टारगेटेड तरीके से टेस्टिंग में मदद मिल रही है।
Be the first to comment on "डब्लूएचओ चीफ ने आरोग्य सेतु ऐप को लेकर भारत की सराहना की"