मुम्बई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया और राज्यसभा सांसद शरद पवार को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा इनकम टैक्स नोटिस दिए जाने पर निर्वाचन आयोग ने कहा है कि उसने ऐसा करने के निर्देश नहीं दिए थे। चुनाव आयोग ने कहा कि यह नोटिस आयकर विभाग ने भेजी है। शरद पवार ने मंगलवार को कहा था कि आयकर विभाग ने उन्हें चुनाव आयोग को उनके द्वारा जमा किये चुनावी हलफनामों के सिलसिले में नोटिस भेजा है। आयोग ने अपने बयान में कहा, ‘मीडिया के कुछ वर्गों में यह बताया गया है कि भारत के चुनाव आयोग के निर्देश पर संसद सदस्य शरद पवार को आयकर नोटिस जारी किया गया है, भारत के चुनाव आयोग ने पवार को नोटिस जारी करने के लिए सीबीडीटी को ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया।
चुनाव आयोग ने शरद पवार को आयकर नोटिस पर कहा- हमने नहीं दिया कोई निर्देश

Be the first to comment on "चुनाव आयोग ने शरद पवार को आयकर नोटिस पर कहा- हमने नहीं दिया कोई निर्देश"