मनमोहन पर मोदी का वार, तिलमिलाई कांग्रेस का सदन से वॉक आउट

पीएम मोदी ने लोक सभा के बाद राज्य सभा में भी कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने मनमोहन सरकार के दौरान हुये घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह पर एक भी दाग नहीं लगा। बाथरुम में रेनकोट पहनकर नहाने की कला सिर्फ डाक्टर मनमोहन सिंह जानते हैं। मोदी की इस टिप्पणी पर कांग्रेस सांसदों की ओर से ऐतराज जताया गया और विरोध स्वरुप राज्यसभा से वाकआउट किया गया। पीएम मोदी की ओर से राज्यसभा में कहा गया कि नोटबंदी के बाद बैंकों के पास पैसा बढ़ा और ब्याज दरें कम हुयी हैं। वहीं भाजपा सरकार के आने से राजनीति बदलने की बात कही गयी।

रिजर्व बैंक गवर्नर का किया बचाव
रिजर्व बैंक की गरिमा पर सवाल उठाने पर मोदी ने पूर्व आरबीआई गवर्नर डी सुब्बाराव की किताब का हवाला देते हुए कहा कि डी सुब्बाराव ने अपनी किताब में लिखा कि चिंदबरम की ओर से लिक्विडिटी मैनेजमेंट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर को अंधेरे में रखा गया। मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने रिजर्व बैंक की स्वायत्ता के लिए एक समिति बनायी। जिसके अध्यक्ष आरबीआई गवर्नर हैं। पीएम मोदी के मुताबिक उसमें किसी भी केंद्र के नेताओं को जगह नहीं दी गयी है।

Be the first to comment on "मनमोहन पर मोदी का वार, तिलमिलाई कांग्रेस का सदन से वॉक आउट"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*