गो डैडी ने अपने कर्मचारियों को बोनस का ई-मेल भेजने के बाद दिया झटका

प्रमुख डोमेन प्रोवाइडर कंपनी गो डैडी (GoDaddy) डैडी ने अपने कर्मचारियों को एक ई-मेल भेजा था जिसमें क्रिसमस बोनस देने की बात कही गई थी। बोनस का मेल देख खुश हुए कर्मचारियों को जब मालूम पड़ा कि यह मेल एक कंप्यूटर सिक्योरिटी टेस्ट था तो उनके चेहरे उतर गए।

कंपनी ने बताया कि, गो डैडी अपने प्लेटफॉर्म की सिक्योरिटी को बेहद गंभीरता से लेती है। हमें मालूम है कि इस मेल से कुछ एंप्लॉयीज की भावनाओं को चोट पहुंची है और यह असंवेदनशील था। इसके लिए हमने माफी मांग ली है।

Be the first to comment on "गो डैडी ने अपने कर्मचारियों को बोनस का ई-मेल भेजने के बाद दिया झटका"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*