13 साल बाद जब ‘हमर’ छोड़ ‘ट्रेन’ से मैच खेलने निकले माही

आईपीएल फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की कप्तानी से हटाने के दो दिन बाद महेंद्र सिंह धोनी को विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड टीम का कप्तान बनाया गया है। कप्तान बनने के बाद धोनी विजय हजारे ट्राफी खेलने झारखंड के लिए रवाना हुए तो सभी चौंक गए।

अपनी लग्जरी कारों से सफर करने वाले धोनी ने इस बार अपने सफर का साथी भारतीय रेल को चुना। जी हां खबरों की मानें तो 13 साल बाद ट्रेन में चढ़े धोनी हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस के ए-वन एसी बोगी में रांची स्टेशन पहुंचे। आमतौर पर धोनी अपनी फेवरेट कार हमर से सफर करते हैं।

इस दौरान धोनी ने अपनी पुरानी बातों को याद किया। उन्होंने कहा, ’13 साल के बाद ट्रेन में चढ़ रहा हूं। सफर लंबा है बहुत मजा आएगा, टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ बात करेंगे, इंज्वाय करूंगा।’ आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट 25 फरवरी से शुरू होगा।

Be the first to comment on "13 साल बाद जब ‘हमर’ छोड़ ‘ट्रेन’ से मैच खेलने निकले माही"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*